About Us

 ब्लॉग के बारे में 

दोस्तों यह ब्लॉग उन लोगो के लिए है जो स्टॉक मार्किट के बारे में जानना चाहते है | स्टॉक मार्किट के बारे में सीखना चाहते है | कहा कहा निवेश करके पैसे बनाया जा सकता है उन सबका जानकारी यहाँ मिलेगा | निवेश करने के कौन कौन से तरीका है उनका जानकारी मिलेगा | कैसे सही स्टॉक का चुनाव करे ? कैसे स्टॉक का रिसर्च करे ? कैसे सही भाव पर स्टॉक को ख़रीदे ? कैसे किसी कंपनी का पूरा जानकारी इकट्ठा करे ? कहा से कंपनी का पूरा जानकारी मिलेगा ? कैसे किसी कंपनी का वित्तीय सेहत का अनुमान लगाए ? ये सारा कुछ मिलेगा | Mutual Fund में कैसे निवेश करके है ? कैसे अच्छा फण्ड चुने ? इनका जानकारी मिलेगा | यदि आपको फिनेंशल फ्रीडम चाहिए तो आपको Financial Education की जरूरत है | यदि आपको यह नहीं पता है की पैसे से पैसे कैसे बनते है तो आप finencial freedom तक नहीं पहुंच सकते है | जैसे जैसे महंगाई दर बढ़ रहा है जो की आपके कमाई को कहा जाते है | इसके लिए आपको Financial Educated होना बहुत जरुरी है | ताकि आप महंगाई को हरा सके | इस ब्लॉग का उद्देश्य ही यही ही की की लोगो को Financial Educate करना | ताकि आप स्वयं निर्णय में सके और वित्तीय स्वतंत्रता की ओर आगे बढ़ सके |

लेखक के बारे में 

दोस्तों मेंरा नाम अशीम किर्तुनिया है | मैं मध्य प्रदेश के सतना जिला के एक छोटे से गांव से हूँ |  अभी मैं एक सरकारी कर्मचारी हूँ | और आप लोगो की तरह एक रिटेल निवेशक हूँ | मैं स्टॉक मार्किट में 2018 से जुड़ा हुआ हूँ | मैंने अपना निवेश Mutual Fund से शुरू किया था अपने महीने के सैलरी के बचत का कुछ हिस्सा म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना शुरू  किया था | क्यो की उस समय मुझे स्टॉक के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं था की सही स्टॉक का चुनाव कैसे करें ? किसी स्टॉक का Fundamental analysis कैसे करे ? कैसे सही भाव का पता लगाए ? ये सारी बाते नहीं पता था जिसके चलते शरू में कुछ स्टॉक में निवेश किया था और लॉस भी हुआ | जिससे मुझे यह सिखने को मिला की बिना सीखे स्टॉक में निवेश करना नुकसानदायक है | और फिर मैंने फैसला किया की पहले सीखूँगा उसके बाद ही निवेश करूँगा | इस तरह मेरा सफर शुरू हुआ | फिर मैंने एक गुरु के तलाश में निकल पड़ा और मुझे अपने गुरु मिल गया | जैसा कहते है ना की जब आप किसी चीज को सिद्द्त से चाहते हो तो सारी  कायनात उसे आपसे मिलाने के लिए एक षड्यंत्र रचती है ठीक वैसा ही हुआ | जो भी कुछ मैंने  सीखा है उसका श्रेय मैं अपने गुरु श्री पीयूष पटेल जी को देता हूँ | और मैंने उनके माध्यम से जो कुछ भी सीखा है वो आप लोगो तक पहुंचना चाहता हूँ | मेरा उद्देश्य ही सभी को Financial education देना है | और लोगो को Financial freedom का रास्ता दिखाना है |

About My Education

मैं बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा था | मैं 8 वीं तक गांव में ही पढ़ाई किया उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए सतना चला गया | जहा मैंने 10 वीं तक पढ़ाई किया | उसके बाद मैंने PPT (Pre Polytechnic Test) में बैठा और उसमे सेलेक्ट होगया और Government पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में दाखिला मिल गया | जहा से मैंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया | उसके बाद मैंने मध्य प्रदेश का नंबर एक इंजीनियरिंग कॉलेज Shri Govind Ram Saksheriya Institute Technology & Science (SGSITS) Indore में दाखिला लिया और 2010 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का डिग्री हासिल किया | मैंने अक्टूबर 2020 में NISM द्वारा आयोजित Research Analyst ला एग्जाम पास किया है |

अनुभव (Experience)

बचपन से ही मैं  शिक्षक बनना चाहता था | 10 कक्षा पास करने के बाद मैं 10 वीं कक्षा के बच्चो को फ्री में पढ़ाया करता था | फिर डिग्री करने के बाद Shri Vaishnav Institute Technology & Science में  professor के तौर पर चार साल की सेवा दिया | उसके बाद 8 जून 2015 को मैं सरकारी नौकरी ज्वाइन कर लिया | जॉब में रहते हुए मुझे अहसास हुआ की जो वच्चे कोचिंग नहीं कर सकते है गांव के हैं उनके लिए कुछ किया जाये | फिर मैंने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसमे मई मैथ और रीजनिंग पढ़ाता हूँ | इसके बाद मुझे अहसास हुआ की मुझे Financial education की जरूरत है | इसके लिए मैं  कई किताबें पढ़ी और स्टॉक मार्किट के बारे में मेरे गुरु श्री पीयूष पटेल जी से सीखा | और अब इस माध्यम से मैं सब कुछ आप लोगो के साथ बाटना चाहता हूँ | और मुझे पूरा विश्वास है की मैं आप लोगो को सीखा पाऊंगा |

मेरा मिशन (My Mission)

 दोस्तों मेरा मिशन जो लोग शेयर बाजार के बारे में सीखना चाहते है उनको सीखना है और आपको financial educate करना है | ताकि आप फ्रॉड का शिकार ना हो और आप खुद निवेश का निर्णय ले सके |

मैंने यह क्यों चुना (Why I choose This)

यह एक बड़ा प्रश्न है की मैंने यह क्योँ चुना | लेकिन उत्तर आसान है मुझेसिखाना पसंद यही और मैंने जो कुछ भी सीखा है वो आप सभी तक पहुँचाना | और आप लोगो को वित्तीय स्वतंत्रता का राह दिखाना है |

My Message to All

I follow the philosophy “If you support the world selflessly , the whole universe will support you endlessly”

If you fail then don’t get depressed because it is the first step to success. If you never fail then you will not understand the value of success.

Always keep in mind “Whatever happens, happens for the best”

“If you miss one train next will come”

“After every night, there is a day”

“Failure is the pillar of success”

Abdul Klam said : FAIL:- First Attempt In Learning

Swami Vivekanand well said

“Arise, Awake and Stop Not Until the Goal is Achieved”