Share Market Kya Hota Hai ? शेयर मार्किट क्या है ?

दोस्तों कभी न कभी आपने Share Market का नाम को सुना ही होगा | लेकिन आपके मन में सवाल आया होगा  की Share Market होता क्या चीज है ? तो दोस्तों आज हम समझेंगे की Stock Market क्या होता है ? Stock Market क्यों है ? Share Bazar कैसे काम करता है ? और कैसे हम Share Market से पैसे कमा सकते है ?

 

शेयर मार्किट क्या है  ? What is Share Market in hindi ?

share market kya hai
stock market kya hota hai

दोस्तों शेयर बाज़ार को समझने के लिए एक उदहारण लेते है | जैसे की आपको आपने जीवन में उपयोग होने वाले सामान को कहा से खरीदते है ? जैसे आपको सब्जी खरीदना है तो आप क्या करेंगे ? आप सब्जी मंडी जायेंगे सब्जी खरीदने के लिए | मतलब आपको  सब्जी खरीदना हो तो सब्जी मार्किट जायेंगे | यदि कपड़े खरीदना हो तो कपड़े के दुकान या कपडे मार्किट में जायेंगे | और यदि सोना खरीदना हो तो सोने के मार्किट जायेंगे |

तो दोस्तों इससे क्या समझ में आया ? हमे ये समझ में आया की यदि हमे कुछ खरीदना हो तो एक निश्चित स्थान पर जाना होगा | हमे हर जगह वो चीज नही मिलेगी जो हमे चाहिए |

इसी तरह यदि आपको किसी कंपनी का Share खरीदना हो या ये बोले की किसी कंपनी का हिस्सेदारी खरीदना हो तो एक निश्चित जगह जाना होगा और वो जगह है Share Market | जहां पर आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद खरीद सकते है या बेच सकते है |

लेकिन आप उन्ही कंपनी का शेयर खरीद सकते है या बेंच सकते है जो कंपनी शेयर बाज़ार में listed है |

अब आपके मन में ये प्रश्न आता होगा की क्या हमे किसी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए कही मार्किट जाना होगा ? जैसे की हम दुसरे चीजों को खरीदने के लिए मार्किट जाते है |

तो दोस्तों एक खुशखबरी है की आपको कही जाने की जरूरत है | इस टेक्नोलॉजी युग में आप अपने मोबाइल से या फिर अपने लैपटॉप से घर बैठे ही किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते है या बेंच सकते है | लेकिन हा आपके पास इन्टरनेट की सुविधा होना चाहिए |

लेकिन आप किसी कंपनी का शेयर तभी खरीद या बेच सकते है जब आपके पास Demat Account और Treading Account हो |

Why Share Market exist ? शेयर मार्किट क्यों है ?

अब दोस्तों आपसे मैं यही प्रश्न करना चाहूँगा की Stock Market क्यों है ? ये प्रश्न अपने आप से पुंछे और जबाब ढूंढे |मैं जब भी ये प्रश्न लोगो से पूंछता ही तो मुझे ये जबाब मिलता है

  • Stock Market exist करता है ताकि हम पैसे invest कर सके |
  • Share Market लोगो को अमीर बनाने के लिए है |
  • कुछ लोग सोचते है की Share Bazar हमारे Money  को कम समय में डबल कर देगा
  • कुछ लोग सोचते है की शेयर मार्किट जुआ है जहां आप अपने किस्मत आजमा सकते है और पैसा कमा सकते है |

अब दोस्तों पूरा concept को समझने के लिए एक उदहारण लेते है | और मै चाहूँगा की जो उदहारण यहाँ लेने वाला हू वो अपने दिमाग में visualize करें |

अब सोचे की आप और हम मिलके एक बिज़नेस शरू करना चाहते है | Business शुरू करना मतलब आपको आदमी, मशीन , पैसा इत्यादि चाहिए होगा | लेकिन इन सब में Money की सबसे ज्यादा जरूरत होगी |

अब पैसा कहा से आएगा ? या तो आप parents से लेंगे या दोस्तों से लेंगे या अपनी सेविंग की गई मनी का उपयोग करेंगे |

जैसे जैसे समय बीतेगा आपका बिज़नेस भी Grow करेगा |

यदि आप Service based bussiness करते है तो कम से कम 5 लोगो का टीम चाहिए होगा | जैसे की आपका बिज़नेस बढ़ रहा है और नये कॉन्ट्रैक्ट भी मिल रहा है | तो आपको टीम बढ़ाना पड़ेगा | जो अब 20 करना होगा |

या सोचे की आप Product base business करते है और प्रोडक्ट का मांग बढ़ गया है | अब आपको बिज़नस को बढ़ाने के लिए नये मशीन चाहिए और ज्यादा labour भी चाहिए |  लेकिन आप ये भी जानते है की आपके प्रॉफिट लिमिटेड है जो की नये मशीन लगाने के लिए पर्याप्त नही है |

लेकिन इस समय यदि आप नये मशीन लगते है तो हो सकता है की आप अपने Employee को salary भी ना दे पाए | तो यह एक बुरा idea होगा | अब आप क्या करेंगे ?

अरे ! हां बहुत सारे बैंक है क्यूँ ना हम Loan ले ले ? लेकिन यदि आपका Business छोटा है तो मकान या गहने गिरवी रखकर Secure Loan ले सकते है या फिर ज्यादा Interest rate पर Unsecured loan ले सकते है | अब बैंक आपको पैसा देगा और सारा problem खत्म |

आगे समझने से पहले ये समझते है की बैंक कैसे काम करता है ?

The Bank Business

बैंक बिज़नेस कैसे काम करता है ? बैंक हम सब से कम ब्याज पर पैसा लेता है जैसे की Fixed diposit के रूप में या Currenrt account या Saving account के रूप में जहां बहुत कम ब्याज लगभग 4% मिलता है और उन पैसे को उनको उधर देते है जहा से ज्यादा ब्याज मिलता है | यदि आप Business man है तो बैंक आपको बहुत ज्यादा लोन देने के लिए तैयार हो जाते है क्यों की Business Loan से बैंक को बहुत ज्यादा interest मिलता है |

मतलब बैंक हमसे fixed diposit के रूप में पैसे लेते है और व्यापारी को ज्यादा ब्याज दर पर दे देते है | बैंक लोन देने से पहले कई चीजे देखते है जैसे की Business model, Business के पीछे के लोग , Brand History इत्यादि | लेकिन सोचे की आपने बिज़नस तीन महीने पहले ही स्टार्ट किया है तो बैंक आपको केवल Secure Loan ही देने को तैयार होगा |

बैंक को अपना बिज़नस भी सफलता पुर्बक चलाना होता है बिना किसी defult के | सभी बिजनेसमैन जो लोन लेते है उनमे से कई ऐसे होंगे जो लोन नही चुकायेंगे | कुछ बिजनेसमैन मूलधन का ब्याज भी नही देंगे | इस तरह से बैंक को हानि हो सकता है | इसलिए बैंक भी नये बिजनेसमैन को limited लोन ही देते है |

अब हम अपने बिज़नस पे चलते है जो हमने स्टार्ट किया था | अब सोचे की आपका बिज़नेस बहुत Grow कर रहा है और चारो तरफ आपका बिज़नेस फ़ैल रहा है | और आप अपने बिज़नेस को और Expand करना चाहते हो जिसके लिए पैसे की जरूरत है | लेकिन बैंक ने लोन देने से इन्कार कर दिया है | तो आप क्या करेंगे ? आपके दिमाग में कई सबाल आ रहे होंगे |

लेकिन आप अपने Business को Grow करने के लिए बहुत Passionate है | तो आप normal public के पास जा सके है जैसे की Doctors, engineers, scientist etc. जिनको बिज़नेस में interest नही है उनसे आप पैसे इकट्ठा कर सकते है और उन्हें अपने Business partner बना सकते है | है ना जबरदस्त तरीका ?

अब public से money raise करने के लिए Stock Broker की मदद से आपको अपने Business की सही value निकलना होगा |

यहाँ एक बात पर आपका ध्यान खीचना चाहूँगा की यदि आप बैंक से लोन लेते है तो आपको monthly , quartarly , half yearly या Yearly ब्याज देना होगा | लेकिन यदि आप पैसा normal public से जुटाते है तो आपको ब्याज देने की कोई जरूरत नही होता है | लेकिन बिज़नेस में हुए लाभ में उनका भी हिस्सा रहेगा |

उदहारण के तौर पर मान लीजिये की आपके और हमारे पास 100 प्रतिशत equity है | और यदि हम 25 % equity share के बदले normal public से पैसा जुटाते है | तो आपके और हमारे पास 75% equity share रह जायेंगे |

IPO (Initial Public Offering) क्या होता है ?

पहली बार जब आप normal public के पास Money raise करने के लिए जाते है तो आप अपना IPO मतलब Initial Public Offering लाते है | और आपकी कंपनी Stock exchange में listed हो जाती है |

सरल भाषा में ये कह सकते है की Stock Market वो जगह है जहा से किसी भी बिज़नेस के लिए पहली बार अपने कंपनी का IPO लाकर  money raise कर सकते है | इस तरह से यह Primary Market से money raise करना कहलाता है |

Primary Market

IPO market को ही Primary market कहा जाता है | कुछ लोग किस्मत वाले होते है जिनको अच्छी कंपनी IPO में मिल जाता है |

यदि IPO अप्लाई शेयर से ज्यादा हो जाती है तो सबको नही मिलेगा | इसलिए कंपनी एक formula के अनुसार बाटता है |

IPO  में apply करने की एक निश्चित समय दिया जाता है उसी तारीख के बीच में अप्लाई करना होता है | यदि आपको IPO में शेयर मिल जाता है तो लिस्टिंग के दिन आप Stock Exchange में अपने शेयर को sell कर सकते है | और जिन्हें IPO नही मिला वो buy कर सकते है |

Secondary Market

India में दो Stock Exchange है BSE (Bombay Stock Exchange) और  NSE (National Stock Exchange) | जहां पर आप किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयर को Buy व Sell कर सकते है |

Secondary Market सुबह 9:00 बजे शुरू होता है और3:30 P.M. को बंद होता है | लेकिन active trading सुबह 9:15 A.M. से स्टार्ट होता है |

Conclusion

अब आप सब को समझ में आ गया होगा की Stock Market क्यों exist करता है ? क्यों की Business को money का जरुरत होती है | और Stock market एक माध्यम है जिससे पैसा इकट्ठा किया जाता है बिज़नेस को फ़ैलाने में  |

जब आप share market में investment का सोचते है मतलब आप किसी बिज़नस में invest कर रहे है |

share Market एक Business है | आपको एक अच्छा बिज़नस search करना है जिसका आने वाले समय में बहुत growth हो सकता है और उसमे निवेशित रहना है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *